किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास थाना इलाके में सोमवार को एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, एक चाकू, एक बाइक सहित लूट की राशि भी बरामद कर ली गई है.
व्यापारी के साथ हुए लूट के मामले में चार गिरफ्तार बताया जा रहा है कि व्यापारी के ड्राइवर सहित 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. ये वारदात किशनगढ़बास के थाना क्षेत्र के गांव लालपुरी में व्यापारी के साथ बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूट को अंजाम दिया.
पढ़ें-जोधपुर: बाप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद किए 45 लाख रुपए, दो लोग गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार व्यापारी अपने ड्राइवर के साथ ग्राम लालपुरी में माल सप्लाई करने के बाद वापस आ रहा था. जहां तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और व्यापारी की गाड़ी रोककर व्यापारी से कट्टे और चाकू की नोक पर रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. इस दौरान व्यापारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर बैग छीन कर मौके से फरार गए.
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को खैरथल कस्बे के निवासी व्यापारी योगेश गुप्ता ने मामला दर्ज कराया कि माल सप्लाई करने के बाद तीन बदमाशों ने हथियारो की नोक पर रुपयों से भरे बैग लूट लिया, जिसमें 43 हजार रुपए थे. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर व्यापारी के ड्राइवर के साथ पूछताछ के बाद लूट के मामले का पर्दाफाश किया. इस मामले में लूट के साजिशकर्ता ड्राइवर कृष्णा, उसका भाई देव और दो अन्य साथियों हितेश प्रजापत और संजय बाल्मीकी को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.