बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में उपखंड क्षेत्र के नयाबास ग्राम पंचायत में खेती-बाड़ी का काम करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है कि युवक सब्जी बेचने के लिए बानसूर और दिल्ली की आजादपुर मंडी तक जाता था. वहीं क्षेत्र में मेडिकल टीम स्क्रीनिंग के लिए गठित कर दी गई है.
बानसूर में कोरोना का पहला मामला आया सामने बता दें कि बानसूर क्षेत्र में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है. जिसके बाद युवक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. साथ ही बानसूर से दिल्ली की आजादपुर मंडी तक युवक के संपर्क में आए सैकड़ों लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करवाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.
पढ़ेंःअभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जताया शोक
कोरोना पॉजिटिव की खबर मिलते ही प्रशासन ने पूरे आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया है. साथ ही बानसूर उखंड प्रशासन सहित पुलिस उप अधीक्षक अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे और तमाम अधिकारी सहित मेडिकल टीम कोरना पॉजिटिव व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. इस दौरान वह युवक कहा कहा गया था, किस-किस क्षेत्र में लोगों के संपर्क में आया था यह सभी जानकारी जुटाई जा रही है.
वही तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि मेडिकल टीम कोरोना पॉजिटिव युवक को जयपुर ले जाएगी. वहीं जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक सब्जी लेकर दिल्ली के आजादपुर मंडी भी गया था. साथ ही उसके बानसूर सहित आसपास के गांवों में भी जाने की जानकारी मिली है.