राजस्थान

rajasthan

अलवर: ओवरब्रिज के नीचे खड़ी बस बनी आग का गोला, देखते ही देखते खाक

By

Published : Apr 6, 2020, 7:29 PM IST

अलवर के बहरोड़ में नेशनल हाइवे 8 पर ओवरब्रिज के नीचे खड़ी बस में आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. आग के चलते फ्लाई ओवर में नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

बस में लगी आग, Fire in bus
बस में लगी आग

बहरोड़. नेशनल हाइवे 8 पर ओवरब्रिज के नीचे खड़ी बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसके बाद पूरी बस जलकर खाक हो गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को सूचना दी गई, लेकिन आधा घंटे तक दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. जिसके चलते आग ने पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया. बस में आग की वजह से फ्लाई ओवर में नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

बहरोड़ में ओवरब्रिज के नीचे खड़ी बस में लगी आग

आग की लपटों से फ्लाई ओवर को नुकसान होने पर एक बड़ा हादसा भी हो सकता है. फिलहाल लोगों ने पानी के टैंकर बुला कर आग पर काबू पा लिया है. साथ ही बहरोड़ पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है. बहरोड़ में दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.

पढ़ें:PM द्वारा एकता की अपील का उत्साही लोगों ने बना दिया मजाक, खाक किया गरीब का आशियाना

बस मालिक नरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से बस ओवरब्रिज के नीचे खड़ी है. वहीं बस की बैटरी को हटा लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति ने साजिश करते हुए आग लगाई है. अन्यथा बस में कोई कारण नहीं हो सकता आग लगने का.

उन्होंने कहा 50 मीटर दूर ही पुलिस चौकी थी, उसके बावजूद आग लगाई गई है. इससे पुलिसकर्मियों की निगरानी पर सवाल खड़ा होता है. वहीं बहरोड़ थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि बस में आग पर काबू पा लिया है, आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है. आग से कोई जनहानि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details