किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास के पास बासड़ा गांव में हाईवे पर बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में अचानक आग लग गई. वैन में सवार बाराती और ड्राइवर ने समय रहते वैन से निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन हादसे में वैन जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास के पास ग्राम बासड़ा से बाराती वैन में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे. अचानक चलती वैन में आग लगने पर ड्राइवर ने तुरंत वैन रोक दी, जिसके बाद ड्राइवर और सभी बाराती वैन से निकल गए. इसके बाद वैन में आग भड़कती चली गई. एक घंटे तक वैन जलती रही. हादसे के समय हाईवे पर वाहनों का निकलना जारी रहा.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बासड़ा से बाराती शादी समारोह के लिए गांव से महज 500 मीटर दूरी पर चले ही थे कि हाईवे पर वैन के गैस किट में आग लग गई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वैन जलकर राख हो गई थी.