राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में लगी आग...ड्राइवर और बारातियों ने बचाई अपनी जान

अलवर में बुधवार को बासड़ा हाईवे पर बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में अचानक आग लग गई. हालांकि समय रहते ड्राइवर और तमाम बाराती वैन से सुरक्षित निकल गए. लेकिन आग लगने से वैन जलकर राख हो गयी. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Fire in Maruti van filled with wedding processions,  Kishangarhbas news
बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में लगी आग

By

Published : Nov 25, 2020, 7:30 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास के पास बासड़ा गांव में हाईवे पर बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में अचानक आग लग गई. वैन में सवार बाराती और ड्राइवर ने समय रहते वैन से निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन हादसे में वैन जलकर राख हो गई.

बारातियों को लेकर जा रही मारुति वैन में लगी आग

जानकारी के अनुसार किशनगढ़बास के पास ग्राम बासड़ा से बाराती वैन में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे. अचानक चलती वैन में आग लगने पर ड्राइवर ने तुरंत वैन रोक दी, जिसके बाद ड्राइवर और सभी बाराती वैन से निकल गए. इसके बाद वैन में आग भड़कती चली गई. एक घंटे तक वैन जलती रही. हादसे के समय हाईवे पर वाहनों का निकलना जारी रहा.

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बासड़ा से बाराती शादी समारोह के लिए गांव से महज 500 मीटर दूरी पर चले ही थे कि हाईवे पर वैन के गैस किट में आग लग गई. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ड्राइवर ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वैन जलकर राख हो गई थी.

मातम में बदली खुशियां

बाड़मेरजिले के गिड़ा थाना अंतर्गत एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब वाहन से बारात में जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दर्दनाक हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि तीन को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार जिले के गिड़ा थाना अंतर्गत चवा रावतसर से छह लोग एक वाहन में सवार होकर बारात में शामिल होने फलसूंड जैसलमेर जा रहे थे. इस दौरान गाड़ी पलटने से हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. इस दुखद सड़क हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details