राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में BOB के ATM में शॉर्ट सर्किट से लगी आग - शॉर्ट सर्किट से आग

बहरोड़ में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, इस हादसे में लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Alwar news,  short circui, Fire in BOB ATM
बहरोड़ में BOB के एटीएम में लगी शॉर्ट सर्किट से आग

By

Published : Sep 4, 2020, 9:34 AM IST

बहरोड़ (अलवर).कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. वहीं आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

दमकल कर्मचारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि करीब 5 बजे दमकल के ऑफिस का अलार्म बजा था, जिसमें बहरोड़ कस्बे के जोन 2 में आग लगने की सूचना थी. इसके तुरंत बाद ही कस्बे के मुख्य मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में जानकारी मिली.

बहरोड़ में BOB के एटीएम में लगी शॉर्ट सर्किट से आग

जिसके तुरंत बाद गाड़ी को रवाना किया गया. मौके पर जाकर देखा, तो बैंक के पास लगे एटीएम में आग लगी थी. 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. घटना के बाद एटीएम के अंदर लगी दो एसी और एटीएम मशीन खराब हो गई है.

यह भी पढ़ें-अलवर-राजगढ़ सड़क मार्ग पर 2 बाइकों के बीच भिड़ंत, 2 की मौत, 2 घायल

बता दें कि इस तरह बगैर किसी के बताए दमकल को सूचना लगना पहली बार हुआ है, जिसमें बैंक के द्वारा दमकल अलार्म लगा हुआ था. समय रहते अगर आग की सूचना नहीं लगती, तो बैंक में भी आग लग जाती और एक बड़ा हादसा हो जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details