अलवर. बानसूर के गांव फतेहपुर में मुर्गी फार्म पर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पर मौके पर पहुंची बानसूर पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी लाया गया, लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया. वहीं मामला शांत करवा कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का हुआ मामला दर्ज बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू ने बताया कि बानसूर के गांव फतेहपुर में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हुई है. उसकी बहन ने मृतक रोहताष की हत्या का मामला पॉल्ट्री फार्म के मालिक सूबे सिंह और उसके पिता सत्यनारायण के खिलाफ दर्ज करवाया है. जिसमें उसने बताया कि वो, उसका भाई सुभाष और माता बादामी बानसूर के गांव फतेहपुर में रहते हैं, जबकि उसका एक भाई रोहताश सूबे सिंह जाट के मुर्गी फार्म पर कार्य करता है.
मृतक की बहन ने बताया कि रोहिताश के परिजन मंगलवार शाम को दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम देखने गये थे. जब वापस लौटे तो उसका भाई रोहताश मृत हालत में जमीन पर पड़ा हुआ मिला था. वहीं मौके पर बानसूर पुलिस पहुंची और मृतक को बानसूर मोर्चरी लाया गया, लेकिन मोर्चरी के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया. जिसको देखते हुए बानसूर पुलिस जाप्ता और बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कर मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
पढे़ं- करौली में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, आरोपी का मृतक के पत्नी संग था प्रेम-प्रसंग
वहीं पुलिस उप अधीक्षक अतुल साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मृतक रोहिताश के मुंह में झाग आ रही थी. किसी विषैले पदार्थ का सेवन या उसे दिया गया है. वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मामला क्या है. फिलहाल मृतक की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.