बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में सीसीआई द्वारा किसानों की कपास कम रेट पर खरीदने पर किसानों ने बहरोड़-कुंड स्टेट हाईवे पर जाम लगाकर विरोध किया है. वहीं इसके चलते स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, एसडीएम संतोष कुमार मीणा और थाना अधिकारी विनोद सांखला मौके पर पहुंचे और किसानों और सीसीआई दोनों को समझाकर जाम को खुलवाया.
बताया जा रहा है कि बहरोड़ सीसीआई केंद्र पर शुक्रवार को किसान अपनी कपास बेचने आए थे. उस समय सीसीआई वालों ने कपास की बैड क्वालिटी बताकर कपास लेने से इनकार कर दिया था. इस आक्रोशित किसानों ने बहरोड़-कुंड सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राॅली खड़ाकर जाम कर दिया था. इसकी सूचना पर बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, एसडीएम संतोष कुमार मीणा और थाना अधिकारी विनोद सांखला ने सीसीआई कर्मचारियों और किसानों को समझाकर जाम को खुलवाया.