अलवर.एमआईए इलाके में बीते एक सप्ताह से बिन मौसम बारिश का सिलसिला चल रहा है. लगातार बिगड़ रहे मौसम की वजह से आकाशीय बिजली की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इस बीच मीणापुरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, श्याम सिंह पूरा गांव थाना दौसा निवासी विनोद कुमार मीणा पुत्र रामस्वरूप मीणा शनिवार सुबह अपने कपास के खेत में काम करने के लिए गया था. रात से ही मौसम खराब हो रहा था. अचानक से आकाशीय बिजली गिरने और इसकी चपेट में आने से श्याम सिंह की मौके पर मौत हो गई. आसपास काम कर रहे किसानों ने भाग कर देखा, तो किसान की मौत हो चुकी थी व साथ में ही काम कर रहा सुरेंद्र मीणा पुत्र यादराम मीणा निवासी मीणापुरा घायल हो गया.