अलवर (बानसूर).जिले के बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की पुलिस टीम ने बानसूर के मुख्य बजार में लगे अतिक्रमण को हटवाया. बानसूर बाजार में आये दिन अतिक्रमण को लेकर लगने वाले जाम से आमजन के साथ अधिकारी भी परेशान थे. दुकानदार सड़क पर ही सामान और फल-सब्जी की ठैली लगाते थे. जिससे लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी. जिसे लेकर लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता था.
बता दें कि कोरोना काल में प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कह रहा है. लेकिन जाम के वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. जिसके बाद ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों की बैठक हुई और बानसूर में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं अतिक्रमण हटाने के बाद सामान को जप्त कर ट्रैक्टर में भरकर पुलिस थाने पर भेजा गया है.