बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच एसीबी में चल रही है, इसके तहत जिस ठेकेदार की भ्रष्टाचार की शिकायत पर ट्रेप की कार्रवाई की गई है. उस ठेकेदार से संबंधित फाइल और दस्तावेज चोरी हो गए हैं. जिसपर नगरपालिका के अधिकारियों की मिलीभगत से गड़बड़ी होने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें बड़ा सवाल यह उठया जा रहा है कि आखिरकार नगरपालिका से भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई फाइल और दस्तावेज क्यों चोरी हुए हैं.
वहीं नगर पालिका बहरोड़ में मैसेज स्केप इंटरप्राइजेज की ओर से निर्माण कार्य से संबंधित मूल पत्रावली और एमबी बुक नगर पालिका के कार्यालय से चोरी होने की रिपोर्ट बहरोड़ थाने में दर्ज हो गई है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि 20 फरवरी 2019 को वार्ड 19 में प्रकाश के घर तक सीसी रोड बनाने की पत्रावली और अलवर रोड पर महेंद्र की दुकान से गजराज की तरफ बनाने वाली सड़क के निर्माण कार्यों की चोरी हुई है.