राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

थानागाजी गैंगरेप मामले में संभागीय आयुक्त 20 मई को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट

अलवर के थानागाजी क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में उच्च स्तरीय जांच जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है. इस मामले में वे 20 मई को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

संभागीय आयुक्त 20 मई को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट

By

Published : May 17, 2019, 8:08 PM IST

अलवर. थानागाजी क्षेत्र में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में उच्च स्तरीय जांच जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त को सौंपी गई है. वे 20 मई को इस मामले की रिपोर्ट गृह विभाग को देंगे. उस रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सरकार की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. थानागाजी गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. इसमें थानागाजी गैंगरेप से संबंधित केवल एक शिकायत आई. वो भी पीड़िता के परिवार की तरफ से दी गई है.

संभागीय आयुक्त 20 मई को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट

एक दिन पहले गुरुवार को थानागाजी में भी शिविर लगाया गया था, लेकिन उसमें इस मामले से जुड़ी हुई कोई भी शिकायत व दस्तावेज नहीं आए थे. संभागीय आयुक्त ने कहा कि 20 मई को इस मामले में वे रिपोर्ट प्रदेश के गृह विभाग को देंगे. उन्होंने कहा कि इसमें सभी पक्षों को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि जांच का उद्देश्य है कि कोई भी गुनहगार बच नहीं सके और किसी भी बेगुनाह को गलत तरह से सजा नहीं मिल जाए. इसलिए आम जनता के बीच जाकर सरकार की तरफ से इस संबंध में अपना पक्ष रखने व इस मामले से जुड़े दस्तावेज व शिकायत रखने के लिए कहा गया है.

संभागीय आयुक्त वर्मा ने कहा कि इस मामले से जुड़े हुए लोगों के इस संबंध में बयान दर्ज किए गए हैं. थानागाजी थाने के स्टाफ से भी बातचीत की गई है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से उच्चस्तरीय दो तरह की जांच कराई जा रही है. एक जांच प्रशासनिक तो दूसरी पुलिस के स्तर पर भी जांच चल रही है. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में संभागीय आयुक्त ने कहा कि इस तरह के मामले में पहली बार सरकार की तरफ से ऐसी जांच कराई जा रही है. वे यहां कैंप करने के बाद अपनी जांच रिपोर्ट 20 मई को प्रदेश के गृह विभाग को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details