बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट सॉल्यूशन के सभागार में एचआर फोरम (नीमराना) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तत्वावधान में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान और गुजरात के हेड अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुमार रोहित शामिल हुए.
संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हर क्षेत्र में कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए नई-नई योजनाओं को लागू करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर में केवाईसी पूरी करनी की बात को गंभीरता से लेने की बात कही. साथ ही कहा कि कर्मचारियों समय-समय पर संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए और श्रमिकों को पेंशन का रुपया न निकलवाकर योजना प्रमाण-पत्र का चयन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नाम को भी सार्थकता मिल सके.