राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र में हुआ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का संवाद कार्यक्रम - कर्मचारी भविष्य निधि संगठन

अलवर के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान और गुजरात के हेड अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुमार रोहित शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर में केवाईसी पूरी करनी की बात को गंभीरता से लेने की बात कही.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, Industrial Area of Alwar

By

Published : Sep 26, 2019, 2:02 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के नीमराना औद्योगिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट सॉल्यूशन के सभागार में एचआर फोरम (नीमराना) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तत्वावधान में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान और गुजरात के हेड अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त कुमार रोहित शामिल हुए.

अलवर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का संवाद कार्यक्रम

संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हर क्षेत्र में कर्मचारियों के भविष्य को देखते हुए नई-नई योजनाओं को लागू करने के लिए तत्पर है. उन्होंने कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर में केवाईसी पूरी करनी की बात को गंभीरता से लेने की बात कही. साथ ही कहा कि कर्मचारियों समय-समय पर संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए और श्रमिकों को पेंशन का रुपया न निकलवाकर योजना प्रमाण-पत्र का चयन करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नाम को भी सार्थकता मिल सके.

पढ़ें: महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, पति और उसका दोस्त गिरफ्तार

कर्मचारी भविष्य निधि का मतलब बताते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में (वृद्धावस्था के समय) जमा रुपया काम में लिया जा सकेगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी कर्मचारी का पैसा संगठन में नहीं रुकेगा और अंशदान की निकासी संभव है. इसके लिए अपने यूएन में पूर्ण केवाईसी अपडेट करवा लें, जिससे निकासी के वक्त किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. साथ ही उन्होंने सभी श्रमिकों से आव्हान किया कि उमंग ऐप को अपने मोबाइल फोन में रखे और उससे जानकारी हासिल करें .

ABOUT THE AUTHOR

...view details