राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चार दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का जंगल में मिला शव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अलवर के बहरोड़ में 4 दिन पहले बकरियों सहित बुजुर्ग के गायब होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद मामले में गुरुवार को बुजुर्ग की लाश जगलों से बरामद हुई है. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने जंगल में ही प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाता है तब तक जंगल में ही प्रदर्शन होगा.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Dead body found in forest
चार दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का मिला शव

By

Published : Feb 4, 2021, 8:36 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ क्षेत्र के निम्भोर गांव से 4 दिन पहले बकरियों सहित बुजुर्ग के गायब होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद बुजुर्ग काशी मोड़ का शव जंगलों में मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बहरोड़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.

चार दिन पहले लापता हुए बुजुर्ग का मिला शव

बता दें कि थाना अधिकारी विनोद सांखला पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने मांग की है कि जब तक इस घटना के आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे तब तक वो जंगल में ही बैठकर विरोध करेंगे. इस दौरान ग्रामीणों को समझाने के लिए उच्च अधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने भी ग्रामीणों को काफी समझाया.

पढ़ें-अलवरः मुंडावर में स्वच्छता मिशन के तहत जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण हुआ आयोजित, जल बचत का लिया संकल्प

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि नजदीकी गांव जखराना के एक व्यक्ति का इस घटना में हाथ हो सकता है. हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी देने से मना कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की तफ्तीश की जाएगी और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details