राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लग गई भीषण आग...

अलवर के पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थिति ईटाराणा पुलिया के पास प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली एसएमपी इंटरनेशनल नाम की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई.

आग बुझाने का प्रयास करते कर्मचारी

By

Published : Mar 31, 2019, 10:51 PM IST

अलवर. यहां प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. इस घटना के बारे में लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तो वहीं 5 घंटे बाद तक फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही थी. अब फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.फैक्ट्री में भारी मात्रा में गत्ते के डिब्बे और कूलर रखे हुए थे.

प्लास्टिक के कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

इसलिए आग तेजी से बढ़ गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना के समय फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक मौजूद था, इसलिए तुरंत आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास किए. लेकिन नाकाम साबित हुए.धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 5 घंटे बाद भी अभी तक फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही है. हालात खराब होते देख जेसीबी की मदद से फैक्ट्री के पीछे की दीवार तोड़ कर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

आग बुझाने के दौरान मौके पर पहुंचे फायर विभाग के कर्मचारियों की भी बड़ी लापरवाही सामने आई है. उनके पास पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और कर्मचारियों के पास उपकरणों का अभाव था. इसलिए कर्मचारी मजबूरी में फैक्ट्री के बाहर खड़े होकर ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे. हालत खराब होते देख प्रशासन ने आसपास की औद्योगिक इकाइयों से लोगों को बाहर निकाला है. घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना है. फैक्ट्री के मालिक ने कहा कि दोपहर के समय ट्रक में सामान लोड करने के बाद यह घटना हुई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details