राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बहरोड़ में अवैध पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार - Alwar police action

अलवर की बहरोड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध पिस्टल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Behror police action,  Behror News
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 4:26 AM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल भी बरामद किया है.

पढ़ें- दबाव में खाकी: चूरू में चेयरमैन प्रतिनिधि के चालान काटने की हेड कांस्टेबल को मिली सजा

थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहरोड़ के औद्योगिक क्षेत्र में एक बदमाश अपने साथ हथियार लेकर घूम रहा है. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिलकपुर निवासी अंकित उर्फ मोटा पुत्र राकेश कुमार को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऊंट को बचाने के प्रयास में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त

जैसलमेर के पोकरण में मंगलवार को एक ऊंट को बचाने के चक्कर में सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बता दें, पोकरण तहसीलदार, लाठी पटवारी और चालक सरकारी कार्य से पोकरण से लाठी जा रहे थे. इसी दौरान लाठी थाना क्षेत्र के खेतोलाई गांव के आसपास अचानक ऊंट आगे आ गया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details