अलवर.जिले के रामगढ़ के अलावड़ा गांव में गुरुवार देर शाम 33 केवीए विद्युत की लाइन में तार खींचते समय अचानक एक संविदा कर्मी को करंट लग गया. करंट के झटके से वो जमीन पर गिर गया. जहां से उसे अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बता दें, बिजली विभाग की तरफ से विद्युत की लाइन में तार बदलने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत रामगढ़ के अलावड़ा क्षेत्र में 33 केवीए की विद्युत लाइन में नए तार डालने का काम चल रहा था. शरीफ खान निवासी गांव बेरे रामगढ़ नंगली-अलावडा-मालपुर विद्युत फीडर पर काम कर रहा था.
इस दौरान विद्युत लाइन पर शट डाउन ले रखा था, इसके बावजूद शरीफ को कंरट लग गया. करंट का झटका इतना तेज था कि कर्मचारी नीचे गिर गया, जिस जगह पर वो गिरा वहां एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था. कर्मचारी का सिर पत्थर से टकरा गया, जिसके चलते सिर से तेज खून निकलने लगे. यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.