राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के अलावड़ा गांव में 33 केवीए विद्युत लाइन खींचते समय संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत

अलवर के रामगढ़ के अलावड़ा गांव में गुरुवार देर शाम 33 केवीए विद्युत की लाइन में तार खींचते समय अचानक एक संविदा कर्मी को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, Alwar News
करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत

By

Published : Jul 8, 2021, 10:36 PM IST

अलवर.जिले के रामगढ़ के अलावड़ा गांव में गुरुवार देर शाम 33 केवीए विद्युत की लाइन में तार खींचते समय अचानक एक संविदा कर्मी को करंट लग गया. करंट के झटके से वो जमीन पर गिर गया. जहां से उसे अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बता दें, बिजली विभाग की तरफ से विद्युत की लाइन में तार बदलने का काम किया जा रहा है. इसी के तहत रामगढ़ के अलावड़ा क्षेत्र में 33 केवीए की विद्युत लाइन में नए तार डालने का काम चल रहा था. शरीफ खान निवासी गांव बेरे रामगढ़ नंगली-अलावडा-मालपुर विद्युत फीडर पर काम कर रहा था.

इस दौरान विद्युत लाइन पर शट डाउन ले रखा था, इसके बावजूद शरीफ को कंरट लग गया. करंट का झटका इतना तेज था कि कर्मचारी नीचे गिर गया, जिस जगह पर वो गिरा वहां एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था. कर्मचारी का सिर पत्थर से टकरा गया, जिसके चलते सिर से तेज खून निकलने लगे. यह देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों ने इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर सेंधमारी: चोर घर से 24 लाख नकद के साथ गहने लेकर फरार, स्पेशल टीम कर रही पड़ताल

उसके बाद मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई. मृतक का शव रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद शव परिजनों को दिया जाएगा. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया संविदा कर्मी के करंट लगने का मामला सामने आया है, लेकिन उसको करंट कैसे लगा इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि जिस समय कर्मचारी काम कर रहे थे, उस समय विद्युत सप्लाई बंद थी. ऐसे में कर्मचारी को करंट कैसे लगा की जांच की जा रही है. हालांकि, इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में खासा गुस्सा है, वो लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details