अलवर.चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अलवर में दिन भर चुनावी गरमा गर्मी नजर आई. कांग्रेस भाजपा और बसपा की तरफ से शक्ति प्रदर्शन किया गया. भाजपा ने रोड शो निकाला. वहीं कांग्रेस की तरफ से बाइक रैली निकाली गई. जिसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस की रैली में चौकीदार चोर है के नारे सुनाई दिए.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अलवर में चुनावी रंग नजर आया. लगातार एक के बाद एक रैलियों के चलते शहर में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. सुबह भाजपा की तरफ से एक रोड शो का आयोजन किया गया. वहीं दोपहर में शहीद स्मारक से कांग्रेस की वाहन रैली शुरू हुई. जिसमें कांग्रेसी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह खुद बाइक चलाते हुए नजर आए. उनके पीछे की सीट पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली बैठे हुए दिखाई दिए.
कांग्रेस की बाईक रैली चर्च रोड, गोपाल टॉकीज, अशोका टॉकीज, त्रिपोलिया बाजार, बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर, पंसारी बाजार, नगर परिष, केंडल गंज, रामगंज, बिजली घर चौराहा, भगत सिंह चौराहा, जेल का चौराहा, शिवाजी पार्क, वीर सावरकर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, 60 फुट रोड, अग्रसेन सर्किल, कृषि उपज मंडी सहित शहर के सभी प्रमुख स्थलों से गुजरी. इस दौरान सैकड़ों बाइक वाहन चालक युवा नजर आए. कांग्रेस की इस रैली के दौरान चौकीदार चोर है के नारे सुनाई दिए.
रैलियों के चलते शहर में कई जगह जाम लग गया. वहीं डीजे व ढोल पर युवा डांस करते हुए दिखाइए सैकड़ों की संख्या में युवा बाइक चालकों ने रैली में हिस्सा लिया. दोपहर बाद बसपा की तरफ से भी एक वाहन रैली का आयोजन किया गया. यह रैली भवानी चौक चौराहे से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए गुजरी.