राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला, 1 जून से लापता विवाहिता मिली अपनी प्रेमिका के साथ - पुलिस

अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में 1 जून से लापता विवाहिता को पुलिस ने मानेसर से अपनी प्रेमिका से साथ बरामद किया है. विवाहिता ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी मर्जी से पति का घर छोड़कर आई है. दोनों के बीच 4 साल से प्रेम संबंध था.

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला

By

Published : Jun 25, 2019, 7:36 PM IST

बहरोड़(अलवर). जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में समलैंगिकता का मामला सामने आया हैं. कस्बे से 1 जून को लापता एक विवाहिता को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से प्रेमिका के साथ बरामद किया है. दोनों को शाहजहांपुर थाने लाने के बाद पूछताछ में खुले राज ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है. पूछताछ में सामने आया कि विवाहिता अपनी मर्जी से पति का घर छोड़कर आई और अपनी समलैंगिक प्रेमिका के साथ मानेसर में रह रही थी. समलैंगिक प्रेमिका राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती एवं डिस्क थ्रो चैम्पियन है. दोनों एक दूसरे से 4 साल से प्रेम करने और अब शादी करने की बात पर अडीग है.

अलवर के बहरोड़ में सामने आया समलैंगिकता का मामला, 1 जून से लापता विवाहिता मिली अपनी प्रेमिका के साथ

मामले के अनुसार इकताजपुर थाना गौड़ा (अलीगढ़) निवासी गोपाल पुत्र रघुवीर सिंह जाट की पत्नी 1 जून को बिना बताए घर से कहीं चली गई. काफी तलाश के बाद भी पत्नी का पता नहीं चलने पर गोपाल ने शाहजहांपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. थाना प्रभारी अजीत बड़सरा ने बताया कि विवाहिता के मोबाइल नंबर की लोकेशन मानेसर की आ रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मानेसर में दबिश दी. तो विवाहिता एक कम्पनी में सुपरवाइजर का कार्य कर रही अपनी प्रेमिका के साथ मिली. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके बीच 4 साल से प्रेम संबंध था.

विवाहिता ने बताया कि उसके घरवालों ने उसकी शादी गोपाल से जबरदस्ती की थी. जबकि वह घरवालों से प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए कह रही थी. विवाहिता के अनुसार पति गोपाल उस पर शक करता था और नौकरी पर जाने के दौरान घर को बाहर से ताला लगाकर जाता था. एक जून को भी गोपाल ने ऐसा ही किया. जिस पर ज्योति ने गुंजन को फोन कर बुलाया और उसके साथ फरार हो ग‌ई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details