खेरली (अलवर).खेरली क्षेत्र के भनोखर से पचकुई मार्ग पर गुरुवार को एक बोलेरो के पेड़ से टकराने का मामला सामने आया है. जहां पेड़ से टकराने के बाद बोलेरो में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.
वहीं मामले का पता चलते ही ग्रामीण और फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझाकर गाड़ी से मिले दोनों शवों को खेड़ली के रेफरल अस्पताल में रखवाया गया. दोनों मृतकों की पहचान हरेंद्र, निवासी लाठकी उम्र 20 साल और भीम, निवासी पचकुई उम्र 40 साल के रूप में की गई है.