अलवर.जिले के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल (Rajiv Gandhi General Hospital) में प्रतिदिन ओपीडी में चार हजार से ज्यादा मरीज इलाज के लिए आते हैं. अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा और मेवात के मरीज भी यहां इलाज के लिए आते हैं. अस्पताल में अभी तक प्लाज्मा और प्लेटलेट्स सहित अन्य ब्लड सेपरेशन की सुविधा नहीं थी. पांच साल से यह प्रोजेक्ट अटका था. हालांकि, ब्लड सेपरेशन यूनिट के लिए एक मशीन अस्पताल में कई साल पहले आई थी. लेकिन दूसरी मशीन की प्रतीक्षा थी, जो किन्हीं कारणों से अटक गई थी.
हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने सेपरेशन यूनिट के लाइसेंस (Hospital got the license of separation unit) के लिए अप्लाई कर दिया गया था. ब्लड बैंक की बिल्डिंग का काम पूरा होने के बाद गाजियाबाद से एक टीम सर्वे के लिए आई थी. लेकिन कोरोना के चलते दो साल तक काम रुका रहा. इधर, विधायक कोटे से अस्पताल को आवंटित बजट से सेपरेशन यूनिट की दूसरी मशीन अब खरीदी जा सकी है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद अस्पताल में ब्लड सेपरेशन का काम शुरू हो गया है.