राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में बदला गणित, पहले दिन कांग्रेस तो दूसरे दिन भाजपा ने मारी बाजी...समझिये पूरा गणित

पंचायत समिति में उप प्रधान के लिए चुनाव आयोजित 3:00 बजे से 5:00 बजे तक कराए गए. उसके बाद मतगणना के पश्चात भाजपा के गणेश सैनी को 14 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की. निर्वाचन अधिकारी राकेश मीणा ने नवनिर्वाचित उप प्रधान गणेश सैनी को प्रमाण पत्र देकर गोपनीयता की शपथ दिलाई. उप प्रधान गणेश सैनी के जीतने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित उप प्रधान को माला साफा पहनाकर स्वागत किया.

alwar panchayat samiti news
बानसूर में बदला गणित

By

Published : Oct 31, 2021, 8:34 PM IST

बानसूर (अलवर). प्रधान के चुनाव में मात खाने के अखिरकार भाजपा ने उप प्रधान के चुनाव में बाजी मार ली. जहां भाजपा के गणेश सैनी को 14 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की. वहीं, रिटर्न अधिकारी पर नियमों को फॉलो नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया गया है.

भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानी के चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बराबर-बराबर मत आने के पश्चात निर्वाचन अधिकारी राकेश मीणा के द्वारा नियमों को फॉलो नहीं किया गया. इस कारण भारतीय जनता पार्टी प्रधानी के चुनाव में हार गई. इधर पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने कहा कि बानसूर पंचायत समिति में 30 अक्टूबर को जो प्रधान के चुनाव आयोजित कराए गए, जहां कांग्रेस अल्पमत में थी और 6 कांग्रेस और छह निर्दलीयों को साथ लेकर हमारी सहमति से बानसूर का प्रधान बनाया गया.

किसने क्या कहा, सुनिये...

पढ़ें :अलवर में कांग्रेस का परचम, ललिता मीणा बनीं उप जिला प्रमुख

भाजपा से निष्कासित पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने कहा कि प्रधान के चुनाव में उन्होंने निर्दलीयों के साथ मिलकर बानसूर में कांग्रेस का बोर्ड बनाया है, लेकिन उप प्रधान के चुनाव में बिना निर्दलिय की सहमति से चुनाव हुए, जिसके परिणाम स्वरूप आज भाजपा का उप प्रधान चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details