बहरोड़.जिले के दहमी ग्राम के पास सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर 108 एंबुलेंस की मदद से सभी जख्मियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एंबुलेंस चालक राजेंद्र ने बताया कि कंट्रोल रूप से उन्हें फोन के जरिए हादसे की सूचना मिली थी. इसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे और सभी जख्मियों को अविलंब जिला अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि यह हादसा दिल्ली जयपुर नेशनल हाइवे 48 पर दहमी ग्राम के पास हुआ. मौके पर तीन लोग जख्मी पाए गए, जिसमें दो महिला व एक युवक शामिल थे. सभी जख्मियों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों की शिनाख्त कमला पत्नी श्यामलाल, निर्मला पत्नी राजेंद्र और श्यामलाल पुत्र कालू राम के रूप में हुई है, जो नीमराणा के फतेहपुरा गांव के निवासी हैं. घटना के दौरान तीनों बाइक सवार पर सवार होकर अपने गांव से बहरोड़ की ओर जा रहे थे. वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद जांच शुरू कर दी है. वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर कुछ देर तक जाम लग गया, जिससे आसपास के लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई.