भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में बीडा ने पुलिस जाब्ते के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है. सोमवार को भिवाड़ी एरिया के वार्ड नंबर 10 और 7 में बीडा अपने स्टॉफ व पुलिस के संग पहुंची और अतिक्रमण को हटवाया.
बता दें कि वार्ड नंबर 7 और 10 में बने हुए घरों में से पानी की सही तरीके से निकासी नहीं हो पा रही थी. इस कारण से सड़कों पर पानी भरा रहता था, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते थे. हादसे के दौरान कुछ लोग घायल भी हो जाते थे. इसको देखते हुए बीडा ने पक्का नाला बनवाना शुरू किया. ऐसे में नाले के रास्ते में आ रहे अतिक्रमण को तत्काल हटवा दिया.
यह भी पढ़ें:कोटाः प्रस्तावित मल्टी स्टोरी पार्किंग की जगह से UIT ने हटाया अतिक्रमण, घंटों तक चला पीला पंजा
मजिस्ट्रेट अरविंद कविया ने बताया कि बीडा द्वारा पुराना तिजारा रोड पर स्थित खीजुरिवास गांव में पक्के नाले का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसको लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. नगर परिषद आयुक्त मुकेश शर्मा, तिजारा तहसीलदार और थानाधिकारी जीतेंद्र सिंह सोलंकी की मौजूदगी में में नाले के निर्माण के लिए अतिक्रमण को हटाए जाने की प्रक्रिया की गई. बता दें कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पहले भी इसका विरोध किया गया था. लेकिन प्रशासन की समझाइश और पुलिस जाब्ते को देखकर अतिक्रमणकारियों ने खुद से ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.