बहरोड़ (अलवर).भीम आर्मी प्रमुख चंदरशेखर आजाद किसान आंदोलन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे. उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
किसान आन्दोलन में पहुंचे भीम आर्मी चीफ आजाद उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा के आदेश की पालना के अनुरूप अहिंसात्मक आंदोलन में सहयोग देने की अपील की. भीम आर्मी चीफ ने कहा कि संत रामसिंह की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. केंद्र सरकार जब तक काला कानून वापस नहीं लेती. तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. शाहजहांपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के तेवर तल्ख हो गये हैं. 13 दिन से राजस्थान-हरियाणा की सीमाओं पर डटे किसानों ने ऐलान किया कि शुक्रवार दोपहर 1 बजे दिल्ली कूच किया जाएगा. मांग पूरी होने से पहले गांव नहीं लौटेंगे. धरनास्थल पर अलग अलग किसान संगठनों के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. किसान नेताओं ने बताया कि कोटा, बूंदी, बारां,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू आदि जिलों से किसान शाहजहांपुर बॉडर पर 12 दिसम्बर से धरने पर बैठे हैं.
कड़बी में लगी आग
उपखंड के गुंति गांव में देर रात को गांव के बाहर शमशान भूमि के पास कड़बी में आग लग गई. आग की सूचना लगते ही ग्रामीण उसे बुझाने में जुट गए. लेकिन, वे सफल नहीं हो सके. आग की सूचना बहरोड पुलिस और बहरोड नीमराणा दमकल को दी गई. मोके पर पहुंची दमकलें आग बुझाने में जुटी रही. ग्रामीणों ने बताया की खेतो में पानी दे रहे लोगो ने आग की तेज लपटें दिखाई देने पर गांव के लोगो को सूचना दी. जिसके बाद ग्रामीणों को आग लगने के बारे में पता चला.
पढ़ें-कोरोनो वायरस की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया ये प्लान...
राह चलते ट्रक को रुकवाकर की मारपीट
बानसूर मे दिनदहाड़े नारायणपुर रोड पर कुछ युवकों ने एक ट्रक को रुकवा कर ट्रक चालक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. मारपीट का पूरा वाक्या ग्राम पंचायत बानसूर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मौके पर जमा भीड़ को देखते हुए मारपीट करने वाले युवक फरार हो गए. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह ने ट्रक ड्राइवर को थाने बुलाकर नामजद लोगों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थानाधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि जल्द ही मारपीट करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.