राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ sdm ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर की छापेमार कार्रवाई - अवैध क्लीनिक हुए बंद

अलवर के बहरोड़ में रविवार को अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों पर छापेमार की कार्रवाई की गई. इस दौरान बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा भी मौजूद रहे. इस कार्रवाई में डॉक्टरों को मौके पर बुलाकर उनकी डिग्री चेक की गई और अवैध डिग्री होने पर क्लीनिक को सीज किया गया.

rajasthan corona case, अलवर में क्लीनिक पर छापेमारी
बहरोड़ sdm ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर की छापेमार कार्रवाई

By

Published : May 23, 2021, 3:22 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कोरोना काल में आमजन के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर लेकर आए दिन आ रही शिकायतों पर रविवार को बहरोड़ उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने डिकाय ऑपरेशन कर बहरोड़ बर्डोद कस्बे में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर छापेमारी की गई. जिसमें बहरोड़ कस्बे में विशाल हॉस्पिटल, बर्डोद कस्बे में आनंद क्लिनिक और दूसरे पर कार्रवाई छापा मारा गया.

बहरोड़ sdm ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर की छापेमार कार्रवाई

इस दौरान मौके पर डॉक्टरों को बुलाकर उनकी डिग्री चेक की गई. जिसमें आनंद क्लीनिक पर अवैध डिग्री और दवाइयां पाई गई. जिस पर sdm संतोष कुमार मीणा ने बीसीएमएचो को मौके पर बुलाकर क्लिनिक को सीज करने के आदेश दिए.

पढ़ें-पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के बाद अब पत्नी शांति पहाड़िया का भी कोरोना से निधन, CM गहलोत ने जताया दुख

बहरोड़ sdm संतोष कुमार मीणा ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना महामारी के चलते अवैध क्लिनिक और मेडिकल की सूचना मिल रही थी. जिस पर आज क्षेत्र में दौरे पर निकल कर अवैध क्लीनिकों को चेक किया गया. बहरोड़ में विशाल क्लिनिक, बर्डोद में आनंद और अन्य को चेक किया गया. बर्डोद कस्बे में अवैध रुप क्लिनिक चल रहे हैं, जिनकी डिग्री चेक की गई. साथ ही बीसीएमएचओ को बुलाकर जांच की जा रही है. गलत पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चल रही अवैध क्लिनिक संचालकों में हड़कम्प मच गया और क्लिनिक बंद कर मौके से फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details