बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ कस्बे के पंचायत समिति सभागार में रविवार को विधायक बलजीत यादव ने पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें विधायक ने अलवर सांसद महंत बालकनाथ पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बालकनाथ की राम रहीम से तुलना करते हुए बेहद ही संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बालकनाथ का मेडिकल करवाया जाए, तो सामने आ जाएगा कि ब्रह्मचारी या नहीं.
बहरोड़ विधायक ने अलवर सांसद पर लगाए संगीन आरोप, राम रहीम से की तुलना
बहरोड़ कस्बे के पंचायत समिति सभागार में रविवार को विधायक बलजीत यादव ने पत्रकारों से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इसमें विधायक ने अलवर सांसद महंत बालकनाथ पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने बालकनाथ की राम रहीम से तुलना करते हुए बेहद ही संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बालकनाथ का मेडिकल करवाया जाए, तो सामने आ जाएगा कि ब्रह्मचारी या नहीं.
पढ़ें:वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा में जुटे कई विधायकों को कटारिया ने किया फोन...दिये ये निर्देश
दूसरा मेडिकल करवाया जाए तो पता लग जाएगा कि अमल का नशा करते या नहीं. उन्होंने सालों में नगरपालिका उपाध्यक्ष राकेश शर्मा व त्रिलोक हत्याकांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि इन हत्याओं में किनका हाथ है. यह भी सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि 18 मार्च को आखिरी बजट है, जिसमें बहरोड़ की सरकारी अस्पताल में निजी अस्पतालों जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो. इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन सीताराम यादव, वाइस चेयरमैन विक्रम यादव, पार्षद पुखराज व अन्य पार्षद समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.