राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar ATM loot Case : पहले करते थे भैंस चोरी फिर ली यूपी में एटीएम लूटने की ट्रेनिंग, 1 दर्जन से अधिक वारदातें कबूली - Rajasthan Hindi news

अलवर पुलिस ने मालवीय नगर और शिवाजी पार्क में हुए एटीएम लूट की वारदात का खुलासा (Alwar ATM loot Case) करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी गैंग के साथ मिलकर 1 दर्जन एटीएम लूट चुके हैं. साथ ही इसकी ट्रेनिंग यूपी से लेने की बात कही है.

Thief Took ATM robbery training in UP
Thief Took ATM robbery training in UP

By

Published : Nov 19, 2022, 10:28 PM IST

अलवर.जिले के अरावली विहार थाना पुलिस ने मालवीय नगर और शिवाजी पार्क में हुई एटीएम मशीन लूट की (Alwar ATM loot Case) वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को करीब 8 महीने बाद एटीएम की वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल हुई. पकड़े गए आरोपी ने गैंग के साथ मिलकर करीब एक दर्जन एटीएम मशीन लूट की वारदात कबूल की है. पुलिस पूछताछ में बताया कि पहले वह भैंस चोरी करते थे. उसके बाद सहारनपुर व उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में उन्होंने एटीएम लूटने की ट्रेनिंग ली और घटनाओं को अंजाम देने लगे.

अरावली विहार इंस्पेक्टर जहीर अब्बास ने बताया कि अज्ञात बदमाशों की ओर से मालवीय नगर (Accused Took ATM robbery training in UP) स्थित बैंक ऑफ इंडिया एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया. बदमाशों ने एटीएम के अंदर केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया था. उसी रात शिवाजी पार्क स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन को अज्ञात बदमाश उखाड़ कर ले गए. उस एटीएम मशीन में करीब 25 लाख 83 हजार रखे हुए थे. इस घटना में एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए.

पहले करते थे भैंस चोरी फिर ली यूपी में एटीएम लूटने की ट्रेनिंग.

पढ़ें. ATM Loot In Alwar: खेड़ली में एटीएम मशीन से कैश लूट कर 'स्प्रे वाले चोर' फरार, गैस कटर का किया इस्तेमाल

मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने इस मामले में टीम का गठन किया और पुलिस टीम (Arrested Accused Of Alwar ATM Loot Case) ने शिवाजी पार्क और मालवीय नगर कॉलोनी में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की गहनता से पड़ताल की. इसके आधार पर अज्ञात बदमाश की ओर से की गई घटना में प्रयुक्त वाहन को चिह्नित किया गया. उसके आधार पर पूरा रूट चार्ट तैयार किया गया और कैमरों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम राजस्थान से हरियाणा और उत्तर प्रदेश पहुंची.

पढ़ें. ATM Loot Case : घटना के बाद अलवर पहुंचे आईजी, कहा- जल्द गिरफ्त में होंगे बदमाश...

वहां टीम ने मुखबीर तंत्र सक्रिय किया. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति की पहचान राजू राजस्थान के नाम से की गई. इस पर पुलिस टीम की ओर से राजू के संबंध में हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में जानकारी कर रिकॉर्ड खंगाला गया. जिसके आधार पर टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर व्यक्ति की पहचान की. राजू थानागाजी का रहने वाला था. लेकिन तलाश के दौरान पुलिस को पता चला कि राजू गांव में नहीं रहता है. इस पर राजू की सरगर्मी से तलाश की गई. इसी बीच पुलिस को राजू के मुंडावर क्षेत्र में रहने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने महेंद्रगढ़ के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास से राजू को गिरफ्तार किया.

फिलहाल राजू से पूछताछ की जा रही है. उसने अपने अन्य साथियों के साथ एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित आसपास के क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा एटीएम मशीन लूटने की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पहले वो लोग भैंस चोरी जैसी करते थे. लेकिन उसके बाद सहारनपुर में आसपास क्षेत्र में उन्होंने एटीएम मशीन लूटने की ट्रेनिंग ली और उसके बाद एटीएम लूटने लगे. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही इस मामले में और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details