अलवर. लोकसभा सीट अलवर के किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि देश भर में मोदी के जो नारे लग रहे हैं. इससे साफ है कि 23 मई को ईवीएम खुलेगी, तो दोपहर 2 बजे तक देश में मोदी की सरकार बन जाएगी.
23 मई को दोपहर 2 बजे तक मोदी की सरकार बन जाएगी : अमित शाह - पीएम मोदी
लोकसभा सीट अलवर के किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कहा कि देश भर में लग रहे मोदी के नारों से साफ है कि 23 मई को दोपहर 2 बजे तक मोदी की सरकार बन जाएगी.
बीबीरानी माता मंदिर एरिया में जनसभा में अमित शाह ने कहा कि अलवर लोकसभा देश की 272 वीं लोकसभा है. जहां वो बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए हैं. उन्होंने कहा कि देश के हर कौने में मोदी मोदी का नारा लग रहा है. देश में मोदी का नारा महज चुनावी नारा नहीं है. यह देश की सवा सौ करोड़ जनता के मन से निकला हुआ आशीर्वाद है. जो नरेंद्र मोदी को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 70 सालों से जिस नेतृत्व की राह जनता देख रही थी. वो नेतृत्व नरेंद्र मोदी ने दिया है.
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता चाहती थी कि कोई ऐसा नेता आए. जो खुद के और खुद के बच्चों के लिए काम नहीं करें. बल्कि गरीब लोगों के लिए काम करें. अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 20 साल के राजनीतिक करियर में अपने व अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया. नरेंद्र मोदी ने खुद के लिए 1 दिन भी नहीं जिया. 365 दिन आम जनता के लिए काम किया है.