बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में शुक्रवार को केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत को किसान नेता राकेश टिकैत, किसान नेता राजाराम मील, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी सहित कई किसान नेताओं ने संबोधित किया.
पढ़ें- काफिले पर हमला: राकेश टिकैत ने कहा- भाजपा विधायक ने करवाया हमला, गनमैन से की मारपीट
किसान नेता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बानसूर आते समय उनके काफिले पर हमले को लेकर कहा कि विपक्ष किसानों पर कितना भी हमला करवा लें, लेकिन किसानों का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही संसद कूच करने की तैयारी की जाएगी.
राकेश टिकैत ने कहा कि एनसीआर में ट्रैक्टर का 10 साल तक का ही रजिस्ट्रेशन होता है, उसके बाद उसको कबाड़ के भाव में बेचना पड़ता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सारा बोझ किसानों पर ही डाल रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को अंबानी और अडानी ही चला रहे हैं. मोदी सरकार ने एयरपोर्ट और रेलवे सहित कई विभागों का निजीकरण कर दिया, ऐसे में किसानों को अब बीज भी थाने से लाना होगा.