राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के रामगढ़ में 100 से अधिक पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

अलवर के उद्योग नगर थाना पुलिस ने हरियाणा से अलवर आ रही एक शराब से भरे एक कंटेनर को जप्त कर लिया और उसमें भरे 120 अंग्रेजी शराब की पेटी को बरामद किया. बताया जा रहा है कि यह शराब फर्नीचर की आड़ में अवैध रुप से ले जाया जा रहा था.

Alwar news, police seized container, अलवर समाचार, शराब से भरे कंटेनर
अलवर पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया

By

Published : Nov 28, 2019, 8:25 AM IST

रामगढ़ (अलवर).उद्योग नगर थाना पुलिस ने हरियाणा की ओर से अलवर आ रही एक शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त कर उससे 120 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की. इसके बारे में एएसआई जगदीश चौधरी ने बताया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा से कंटेनर आ रही है, जिसमें शराब भरी हुई थी.

अलवर पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त किया

इस सूचना के बाद नाकाबंदी की गई और इस दौरान बगड़ तिराहे पर कंटेनर को रोका तो उसमें हरियाणा मार्क की करीब 120 पेटी अंग्रेजी शराब थी, जो गैरकानूनी तरीके से लाई जा रही थी. इसके बाद पुलिस ने चालक और खलासी से पूछताछ की तो उन्होंने किसी भी तरीके का लाइसेंस नहीं होना बताया. इसके बाद 120 शराब पेटी सहित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- अलवरः बहरोड़ में अवैध शराब की दुकान पर दबिश देने गई पुलिस पर हमला

वहीं पुलिस ने बताया कि इस गाड़ी के बार में जब खलासी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में फर्नीचर भरा हुआ है, जो सोनू यादव ने भेजी है. साथ ही पुलिस ने बताया कि चालक और खलासी हरियाणा के निवासी हैं. वहीं चालक और खलासी पूछताछ के दौरान बताया कि यह शराब फर्नीचर की आड़ में अलवर की ओर ले जाई जा रही थी. यह शराब विभिन्न अंग्रेजी ब्रांडों की है. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि यह शराब कहां से लेकर आ रहे थे और कहां सप्लाई की जानी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details