राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बहरोड़ थाना प्रभारी ने संभाला पदभार - new t.i in bahror thana

बहरोड थाने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग मामले में देर रात को थाना प्रभारी सुगन सिंह और 2 हेड कांस्टेबल को बर्खास्त सहित पूरे थाने को लाइन हाजिर कर देने के बाद मंगलवार को नए थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह सोलंकी ने बहरोड़ थाने पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है.

new t.i in bahror thana, बहरोड़ थाना न्यूज

By

Published : Sep 10, 2019, 2:10 PM IST

बहरोड़ (अलवर).थाने पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग मामले में देर रात को थाना प्रभारी सुगन सिंह और दो हेड कांस्टेबल को बर्खास्त सहित पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं मंगलवार को नए थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह सोलंकी ने बहरोड़ थाने पहुंच पदभार ग्रहण कर लिया है.

बहरोड़ थाना प्रभारी ने संभाला पदभार

बता दें कि रात को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर ने थाना प्रभारी सहित 5 एसआई, 13 एएसआई सहित 66 कॉन्स्टेबल बहरोड थाने पर लगाये गए है. बहरोड थाने पर हमले मामले में दो हेडकांस्टेबलो की बदमाश विनोद स्वामी के द्वारा विक्रम ऊर्फ पपला को छुड़ाने की सांठगांठ की थी.

पढ़ें-संघ लोक सेवा आयोग को IPS अवॉर्ड के लिए भेजे गए 24 नाम, यहां देखिए लिस्ट

जब बदमाश को नही छुड़ा पाए तो उन्होंने पुलिस थाने पर हमला कर विक्रम उर्फ पपला को छुड़ा कर ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details