अलवर के थानागाजी गैंगरेप के मुख्य आरोपी छोटे लाल ने ईटीवी भारत के सामने किए बड़े खुलासे - पुलिस
अलवर के थानागाजी में 26 अप्रैल को एक दलित युवती के साथ उसके पति के सामने हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ईटीवी भारत के कैमरे पर मुख्य आरोपी छोटेलाल ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
अलवर. थानागाजी में 26 अप्रैल को दलित युवती के साथ उसके पति के सामने हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया है. ईटीवी भारत के कैमरे पर मुख्य आरोपी छोटे लाल ने कई बड़े खुलासे किए हैं.
छोटेलाल ने कहा कि वीडियो बनाने के बाद उन लोगों ने पीड़िता व उसके पति से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी, जबकि दो हजार रुपए उनसे लिए थे. उसने बताया कि अशोक व महेश ने इस पूरी घटना की योजना तैयार की थी और ये लोग ही वीडियो बना रहे थे. छोटे लाल ने आगे कहा कि उसने अशोक और महेश ने उसको फोन करके बुलाया था. घटना के बाद वो डर गया था, इसलिए पुलिस के डर से भाग गया था. वहीं, पुलिस ने बताया छोटे लाल अवैध शराब के ठेके पर काम करता था व एक पैर से विकलांग है.