भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी उपखंड क्षेत्र में तिजारा तहसीलदार ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की है. तहसीलदार अरविंद काविया ने फूलबाग थाना क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में 3 फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई करके उन्हें हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार बिना डिग्री वाले फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए तहसीलदार मय जाप्ते के पहुंचे थे. इस दौरान अलग-अलग दुकान खोलकर बैठे चिकित्सकों से तहसीलदार ने डिग्री के बारे में पूछा तो डॉक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में तहसीलदार अरविंद कविया ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान 3 फर्जी चिकित्सकों को हिरासत में लिया. साथ ही सभी के क्लीनिक सील करने के आदेश जारी किए हैं.