अलवर. जिले की नौगांव थाना पुलिस ने मंगलवार रात नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति को करीब 1200 ग्राम सोना जैसी दिखने वाले दो बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस सोना जैसी दिखने वाली बिस्किट की सत्यता की जांच करा रही है. यदि बिस्किट असली सोना का निकला तो इसकी बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए की होगी. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक भी जब्त कर ली है.
नौगांव थाना के एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि 10 अक्तूबर 2023 को पुलिस टीम की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नौगांव के पास हरियाणा राजस्थान नाका प्वाइंट पर नाकाबंदी की और वहां से गुजर रहे सभी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रहा थी. उसी समय एक युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा. जब उसे रोककर पूछताछ की गई तब उसने अपना नाम अरबाज और अपने पिता का नाम फज्जर बताया. जिसकी उम्र 22 साल है और गांवडी थाना क्षेत्र का निवासी है. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो सोने जैसी दिखने वाले बिस्किट बरामद हुई. जिसका वजन 1195 ग्राम है. पुलिस ने सोने जैसी दिखने वाली बिस्किट को सीआरपीसी की धारा 1012 के तहत जब्त कर लिया है. फिर बरामद बिस्किट असली गोल्ड का बना है या नहीं उसकी परीक्षण के लिए लैब में भेजा है.