राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में विद्युत वितरण निगम की ट्रेनिंग शाखा की 3 दिवसीय कार्यशाला शुरू

अलवर के नीमराणा में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ट्रेनिंग शाखा की कार्यशाला शुरू हुई है. यह कार्यशाला 19 से 21 सितंबर 2019 तक चलेगी. यह कार्यशाला अधीक्षक अभियंता बीएस मीना और कार्मिक अधिकारी केके गुप्ता के द्वारा निष्पादित की जा रही है.

By

Published : Sep 19, 2019, 11:58 PM IST

विद्युत वितरण निगम, workshop in Alwar

बहरोड़ (अलवर). जिले के नीमराणा में गुरुवार से जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ट्रेनिंग शाखा की तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई है. यह कार्यशाला 19 से 21 सितंबर 2019 तक चलेगी. नीमराणा के एक होटल में ये कार्यशाला क्षमता निर्माण, विद्युत निगम, आईटी एप्लीकेशन क्रियान्वयन और सुरक्षा- सावधानियों के लिए अलवर व्रत के अभियंताओं, मंत्रालयिक और तकनीकी कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई है. कार्यशाला में अलवर, बहरोड़, केशवाना, नीमराणा, बानसूर, शाहजहांपुर संभाग के अभियंता, मंत्रालयिक कर्मचारी एवं तकनीकी सहायक सम्मिलित हुए हैं.

ट्रेनिंग के अधीक्षक अभियंता इंजीनियर प्रदीप भंडारी ने बताया कि ये ट्रेनिंग सुरक्षा एवं सेफ्टी के तहत आयोजित की गई. पिछले दो वर्षों में जयपुर डिस्कॉम के 13 व्रत और 56 संभागों में करीब 13000 कर्मचारियों का रिफ्रेशर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जा चुका है, जिससे दुर्घटना दर में बहुत कमी हुई है और कार्य क्षमता में वृद्धि हुई है.

अलवर में विद्युत निगम की कार्यशाला शुरू

पढ़ें: भिवाड़ी नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी...वैध होर्डिंग-पोस्टर लगाने के लिए 30 तारीख तक टेंडर प्रकिया

इस कार्यशाला के प्रथम दिवस में विद्युत अभियंताओं को अधीक्षक अभियंता (एसएमयू) एसपी गुप्ता, अधिशासी अभियंता (वाणिज्य) पीके गुप्ता, संयुक्त निदेशक कार्मिक एचपी भाटिया एवं अधिशासी अभियंता (आईटी) योगेश जोशी के द्वारा उपभोक्ता इंडेक्सिंग, सपोर्ट बिलिंग एवं आईटी एप्लीकेशन्स को उपयोग में लेने की जानकारी दी गई. साथ ही तकनीकी एवं वाणिज्यिक क्षेत्र के समस्त नए नियमों की जानकारी भी दी गई, जिससे उपभोक्ताओं के लिए सरल और शीघ्र क्रियान्वयन द्वारा विद्युत निगम की कार्यप्रणाली को और सुगम बनाया जा सके.

पढ़ें: सांसद राज्यवर्धनसिंह राठौड़ पहुचें बानसूर...सेवा सप्ताह कार्यक्रम में लिया हिस्सा

यह कार्यशाला अधीक्षक अभियंता बीएस मीना और कार्मिक अधिकारी केके गुप्ता के द्वारा निष्पादित की जा रही है. इस मौके पर बहरोड एक्शन पीडी सैनी, नीमराणा एईएन अमूल सक्सेना, जेइयन बृजेश मीणा, देवेंद्र यादव सहित अलवर व्रत के कई अभियंता, मंत्रालयिक कर्मचारी एवं तकनीकी सहायक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details