बानसूर (अलवर). बानसूर में शुक्रवार को तहसीलदार की ओर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई को दौरान बानसूर निमूचाना गांव में बस स्टैंड पर बनी अवैध 10 दुकानों को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि आराजी खसरा नंबर 391 रकबा 3.20 हेक्टेयर गैर मुमकिन नाला राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है.
जिस पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने अवैध दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया गया था. ग्राम वासियों की ओर से शिकायत किए जाने पर प्रकरण राजस्थान भू राजसव अधिनियम 1956 की धारा 91के तहत निर्मित किया गया और अतिक्रमियों को भौतिक रूप से बेदखली के आदेश दिए थे. उसके बाद लॉकडाउन लागू होने से प्रशासन कोरोना महामारी से निपटने में व्यस्त हो गया जिसका फायदा उठाकर भू-माफियाओं की ओर से लॉकडाउन में भी चोरी-छिपे दुकानों के निर्माण करते रहे और पाबंद करने के कारण न्यायालय निर्माण को पालना में तहसीलदार की ओर से कार्रवाई करते हुए 10 अवैध बनी दुकानों को ध्वस्त किया गया.