अजमेर.सरकारी कॉलेज की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कॉलेज ने शिक्षा आयुक्तालय को रिपोर्ट भेज दी है. वहीं यूथ कांग्रेस ने इस मामले में जांच करने की मांग की है. यूथ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग की है.
प्राचार्य डॉक्टर मन्नालाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. मोइनुद्दीन उर्दू विषय के शिक्षक हैं. वहीं एक छात्रा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया है कि एक प्रोफेसर उसे कई दिनों से अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करता था. इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, प्राचार्य मुन्नालाल अग्रवाल ने जानकारी देते बताया कि यदि कोई कार्मिक गिरफ्तार होने के बाद 24 घंटे या उससे अधिक समय तक पुलिस कस्टडी में रहता है तो उसे आयुक्तालय स्तर से निलंबित किया जा सकता है.
निलंबित करने की मांग...