राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रोडवेज बस की टक्कर में महिला की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - ruckus by blocking road

Road Accident in Ajmer, अजमेर में बुधवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर अड़े रहे.

Road Accident in Ajmer
Road Accident in Ajmer

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 9:23 PM IST

रोडवेज बस की टक्कर में महिला की मौत

अजमेर.शहर में जयपुर रोड पर रोडवेज बस की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान महिला का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा. वहीं, ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा व सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर अड़ गए. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ग्रामीण वैभव शर्मा ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाइश कर शांत कराने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर अड़े हैं.

जानें पूरा मामला :एसडीएम शिवाक्षी ने बताया कि बुधवार को भुनाबाय गांव में हाइवे पर एक रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए सड़क के किनारे खड़ी एक महिला को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और हाइवे जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान सड़क के दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि, सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन ग्रामीण शव को उठाने के लिए तैयार नहीं हुए.

इसे भी पढ़ें -Ajmer Road Accident: रोड क्रॉस करते वक्त 3 को ट्रक ने कुचला, तीनों की मौत

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने से यहां कई बार हादसे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि विप मोमेंट होने पर यहां मौजूद स्पीड ब्रेकर को हटा दिया जाता है, लेकिन वापस स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया जाता है. इस कारण यहां तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं और कई बार हादसे का कारण बन जाते हैं.

उन्होंने बताया कि अंजलि नाम की 21 वर्षीय महिला जिसकी एक माह पहले शादी हुई थी. वो एक गरीब परिवार से थी और किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके अपना गुजारा कर रही थी. उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की, कि मृतका के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. काफी समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीण महिला की लाश उठाने और जाम खोलने को राजी हो गए.

इसे भी पढ़ें -Ajmer Road Accident: बाइक को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दम्पती समेत बच्चे की मौत

एसडीएम शिवाक्षी ने बताया कि ग्रामीणों की मांग है कि मौके पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए. सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देशित कर दिया गया है. रात को ही मौके पर स्पीड ब्रेकर बना दिया जाएगा. हादसे में हुई महिला की मौत के मामले में मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन मामले को स्पेशल केस मानकर सरकार को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details