राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: कुएं पर पानी भरने गई युवती को महिलाओं ने पीटा - ajmer news

जिले के ब्यावर उपखण्ड के जवाजा थानान्तर्गत ग्राम किशनपुरा में कुएं पर पानी भरने गई एक युवती को कुछ महिलाओं ने पीट दिया. जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायल युवती का नाम पूजा बताया जा रहा है.

woman beaten by the women, beawar news, अजमेर खबर

By

Published : Sep 18, 2019, 8:55 PM IST

ब्यावर (अजमेर).जिले के ब्यावर उपखण्ड के जवाजा थानान्तर्गत ग्राम किशनपुरा में कुएं पर पानी भरने गई एक युवती को कुछ महिलाओं ने विवाद कर पीट दिया. इस विवाद में युवती पूजा घायल हो गई. फिलहाल, घायल का इलाज राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में चल रहा है.

कुएं पर पानी भरने गई युवती को पीटा

अस्पताल में उपचाररत युवती की मां पुष्पादेवी ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा बुधवार को गांव में स्थित एक कुएं पर पानी भरने गई थी. इस दौरान कुएं पर पूर्व में पानी भर रही सुगनी, कंचन और तीन-चार अन्य महिलाओं ने पूजा पर ताने कसने शुरू कर दिए. इस पर पूजा के मना करने पर सभी महिलाओं ने लातों-घूंसों से वार कर उसे घायल कर दिया.

पढ़ें- दौसा में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

फिलहाल, घायलावस्था में पूजा का इलाज राजकीय अमृतकौर चिक्तिसालय में जारी है. पीड़िता की मां ने उक्त मामले से पुलिस को अवगत करवाया है. पुलिस ने महिलाओं पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details