ब्यावर में गड़बड़ाई सफाई व्यवस्था, पार्षद ने दी परिषद प्रशासन को अनशन की चेतावनी - clean
ब्यावर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है. वार्ड पार्षद देवेंद्र सेन ने शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अनशन की चेतावनी दी है.
साफ-सफाई व्यवस्था
ब्यावर (अजमेर). ब्यावर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है. शहर के कई क्षत्रों में समय पर सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदगी फैल रही है.
वार्ड संख्या 20 के पार्षद देवेन्द्र सैन ने बताया कि पिछले लंबे समय से सफाईकर्मी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण गंदगी फैल रही है. क्षेत्र के नाली तथा नालों की सफाई नहीं की जा रही है जिसके चलते नालों से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है. पार्षद सैन ने बताया कि साफ-सफाई के अभाव में क्षेत्र में मच्छरों की भरमार हो रही है, जिसके चलते मौसमी बीमारियां पांव पसार रही है.
पार्षद सैन ने आरोप लगाया कि इस बाबत पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है. उन्होंने आगाह किया है कि अगर सात दिन के भीतर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे नगर परिषद में अनशन शुरू करेंगे.