अजमेर.जिले में स्थित आनासागर बारादरी पर घूमने वालों को शुल्क देना होगा. वहीं पुरातत्व विभाग की ओर से 1 मई से शुल्क लेना शुरू कर दिया जाएगा. आपको को बता दे कि पुरातत्व अधिकारी ने बताया कि विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपए और भारतीय पर्यटकों के लिए 25 रुपय का शुल्क लगाया जाएगा.
आनासागर बारादरी पर आज से फ्री एंट्री बंद - अजमेर.
आनासागर बारादरी के भ्रमण करने आ रहे टूरिस्ट को अब शुल्क देना होगा.पुरातत्व विभाग की ओर से 1 मई से शुल्क लेना शुरू कर दिया है.
आनासागर बारादरी पर टूरिस्ट को देना होगा शुल्क
जिससे बारादरी में सफाई के साथ-साथ बारादरी में बैठने वाले असामाजिक तत्वों के बैठने पर अंकुश भी लग जाएगा. जिनके कारण अपराधिक मामले भी यहां होते रहते हैं. वहीं कई मामलों को देखते हुए इस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है.
वहीं सीनियर सिटीजन्स का कहना है कि इस व्यवस्था को उन पर लागू ना किया जाए, जो सीनियर सिटिजन्स बारादरी पर रोज घूमने यहां आते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बारादरी पर इसके साथ -साथ शौचालय और पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए.