राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: इस साल नहीं दिख रही तिब्बती मार्केट की रौनक, गर्म कपड़ों का बाजार ठंडा

हर साल इस वक्त तक तिब्बती मार्केट सज जाती थी. गर्म कपड़ों की खरीदारी भी खूब होती थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार ये व्यापारी जो कि अलग-अलग शहरों में जाकर व्यापार करते थे, नहीं आ रहे हैं. हर साल जो बाजार वूलन कपड़ों से गुलजार रहते थे, इन दिनों वहां सन्नाटा पसरा रहता है.

Tibetan woollen market, woollen market in ajmer, गर्म कपड़ों का बाजार, तिब्बती व्यापारियों का कारोबार
इस साल नहीं दिख रही तिब्बती WOOLEN मार्केट की रौनक

By

Published : Dec 9, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:12 PM IST

अजमेर. हर साल शहरवासियों को ठंड से बचाने वाले तिब्बती व्यापारियों का गर्म कपड़ों का बाजार सज जाता था. कोरोना वायरस की वजह से इस बार ये व्यापारी जो कि अलग अगल शहरों में जाकर व्यापार करते थे, नहीं आ पा रहे हैं. यही वजह कि हर साल जो बाजार वूलन कपड़ों से गुलजार हुआ करते थे, इस साल अब यहां सिर्फ सन्नाटा पसरा नजर आता है. ना तो यहां ज्यादा व्यापारी दिख रहे हैं और न हीं ग्राहकों की भीड़ रहती है.

इन दिनों तिब्बती मार्केट में सन्नाटा पसरा रहता

शाम 7 बजे ही बाजार बंद होकर कर्फ्यू लग जाता है अब ऐसे में शहरवासी ना के बराबर ही बाहर निकल रहे हैं शादियों का सीजन तो है पर कोरोना के बढ़ते आंकड़ो ने लोगों की संख्या बहुत ही सीमित कर दी है इसलिए इस बार तिब्बती शरणार्थियों ने अपनी दुकानें नहीं लगाई है वहीं अन्य दुकानदारों की संख्या भी सोशल डिस्टेंसिंग के कारण दूर-दूर लगने से कम ही है इस बार तो खाने व बिजली का खर्चा भी बमुश्किल ही निकल पाएगा ऐसा दुकानदारों को लग रहा है, दुकानदारों ने कहा कि हर साल के मुकाबले काफी कम माल लाया गया है देखें ऐसा लगता है कि वह माल भी नहीं निकल पाएगा.

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार पर बरसे मुख्यमंत्री गहलोत, कहा- अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं

ये भी पढ़ें:जयपुर शहर भाजपा जिला कार्यकारिणी का विस्तार...7 जिला उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री और 7 जिला मंत्रियों की घोषणा

पहली बार ऐसा हुआ है जब तिब्बती वूलन मार्केट जहां चारों और तिब्बतियों से भरा हुआ रहता था इस बार खाली नजर आ रहा है. आसपास के राज्यों से आने वाले वूलन मार्केट संचालकों ने बताया कि उन्हें इस बार कोरोना वायरस की वजह से इस बार स्वीकृति नहीं दी गई है. लोकल लोगों को वूलन के कपड़े बेचने की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि गोले मार्केट में लगभग 35 से 40 दुकाने संचालित होती थी लेकिन इस बार केवल मात्र 20 से 22 दुकानें ही संचालित हो रही है जिन्हें लोकल दुकानदार चला रहे हैं.

इस साल नहीं दिख रही तिब्बती WOOLEN मार्केट की रौनक

कम दामों में बिक रहा माल-
वूलन मार्केट संचालकों की मानें तो उन्हें कपड़ों के फिक्स दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं जो ग्राहक वूलन मार्केट में आ रहे हैं उनके द्वारा भी मोलभाव किया जाता है. ऐसे में काफी कम दामों में उनके माल की बिक्री हो रही है उन्होंने कहा कि लाखों रुपए का माल उनके द्वारा लाया गया था लेकिन अब उन्हें कम दामों में बेचना पड़ रहा है. कम दामों बेचने की वजह से मुनाफा की बजाय नुकसान हो रहा है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details