केकड़ी (अजमेर).प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चल रहे लॉकडाउन की पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बगैर पालना कर रहे है. पुलिस के जवान अपने-अपने नाकों पर इस तपती गर्मी के दौर में भी अपना फर्ज निभाते हुए शहर को कोरोना से बचाव के लिए अपनी ड्यूटी दे रहे है. इन पुलिस के जवानों पर भले ही दोहरी पीड़ा का बोझ हो लेकिन फिर भी इन योद्धाओं के कदम नहीं डगमगा रहे है. वही भरी दोपहरी में पुलिस के जवान लोगों से पूछताछ के बाद ही शहर में प्रवेश दे रहे है.
कोरोना से बचाने के लिए इन जवानों के फर्ज को ये कुदरती पीड़ा भी नही डिगमिगा पा रही है. पुलिस के जवान सुबह से लेकर शाम तक प्रत्येक वाहन को चैक करने के बाद ही आने दे रहे है और जो लोग बेवजह घूमकर लॉकडाउन का उल्लघंन कर रहे उनके साथ कड़ाई से पालन भी कर रहे है. केकड़ी शहर के कई नाकों पर छाया का प्रबंध नहीं होने के बावजूद पुलिस के जवान लगातार अपना कार्य कर रहे है.