अजमेर.पुष्कर रोड स्थित नौसर गांव में शाह समाज के कब्रिस्तान और पीर बाबा की मजार पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ समाज में रोष व्याप्त है. शहर महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सबा खान और ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने समाज के लोगों के साथ मिलकर जिला कलेक्टर से विवाद को सुलझाने की मांग की है.
शाह समाज के लोग जिला कलेक्ट्रेट पर लामबंद हुए और जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान और पूर्व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने कलेक्टर को विवाद की जानकारी दी.
अजमेरः कब्रिस्तान की जमीन बचाने के लिए शाह समाज लामबंद
पुष्कर रोड स्थित नौसर गांव में शाह समाज के कब्रिस्तान और पीर बाबा की मजार को एक गेस्ट हाउस मालिक पैसों के जोर पर हथिया लेना चाहता है.
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि यदि उनके दस्तावेज सही है तो उन्हें उनके कब्जा शुदा कब्रिस्तान और पीर बाबा के स्थान से कोई बेदखल नहीं कर सकता. जिला कलेक्ट्रेट के बाहर लामबंद हुए शाह समाज के लोगों को कलेक्टर के आश्वासन के बाद राहत मिली है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सभा खान ने बताया कि नौसर गांव में एक गेस्ट हाउस का निर्माण हो रहा है उसी के समीप पीर बाबा का स्थान और कब्रिस्तान सालों से है. जिनकी देखरेख समाज के बुजुर्ग गफ्फार शाह और उनका परिवार करता आया है. पीर बाबा में समाज के लोगों का अकीदा है. काफी लोग वहां इबादत के लिए आते है, लेकिन गेस्ट हाउस मालिक पीर बाबा की मजार और कब्रिस्तान को पैसों के जोर पर हथिया लेना चाहता है.
पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने बताया कि कब्जे की नियत रखने वाले गेस्ट हाउस मालिक ओछी हरकतें करके मामले को सांप्रदायिक रंग देना चाह रहे हैं. इस पूरे प्रकरण के बारे में कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को जानकारी दी गई है. वहीं कलेक्टर से आश्वासन मिलने के बाद शाह समाज के लोगों को राहत मिली है. उन्होंने बताया कि पीर बाबा और कब्रिस्तान के तमाम सरकारी दस्तावेज समाज के बुजुर्ग गफ्फार शाह के पास मौजूद हैं. कलेक्टर के आश्वासन के बाद शाह समाज का रोष शांत हो गया है. कलेक्टर ने दोनों ही पक्ष से उनके दस्तावेज मंगवा कर मामले की जांच एडीएम सिटी को सौंपी है.