राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : रेलवे ट्रैक पर कटा मिला युवक का शरीर, इलाके में फैली सनसनी - अजमेर

अजमेर जिले के पुष्कर के पास होकरा गांव में रेलवे पटरियों पर एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.

रेलवे ट्रेक पर कटा मिला युवक का शरीर

By

Published : Jul 14, 2019, 11:50 PM IST

पुष्कर(अजमेर). पुष्कर के निकटवर्ती गांव होकरा में रेलवे फाटक के पास रविवार दोपहर पटरियों पर एक किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने त्वरित रूप से इसकी सूचना पुष्कर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर मृतक किशोर का सिर धड़ से अलग था. जिससे प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या से जुड़ा होना बताया जा रहा है. मृतक किशोर के हाथ पर दिल बना हुआ है. जिसमे अंग्रेजी भाषा मे ' एस ' लिखा हुआ है.

रेलवे ट्रेक पर कटा मिला युवक का शरीर

मौके से पुलिस को शव की तलाशी में किशोर की पहचान जाहिर करने वाला कोई भी दस्तावेज नहीं मिला. बहरहाल आस-पास के लोगों की सूचना पर पुष्कर पुलिस ने शव को रेलवे पटरियों से उठवाकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. जांच अधिकारी एएसआई हंसपाल सिंह ने मृतक किशोर के शिनाख्तगी के प्रयास कर रहे है. उन्होंने आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में मृतक किशोर की फोटो के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. पुष्कर पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के लिए जिले के समस्त थानों से गुमशुदा किशोरों का विवरण भी मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details