राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: भाजपा प्रवक्ता ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अदालत के फैसले पर क्या कहा? - बाबरी मस्जिद विध्वंस केस

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनिता भदेल ने 30 सितंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ पेश किए गए सबूतों को खारिज कर दिया है.

anita bhadel,  anita bhadel latest news
भाजपा नेताओं का बाबरी विध्वंस केस में रिएक्शन

By

Published : Oct 1, 2020, 2:16 AM IST

अजमेर.बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 32 आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद राजस्थान भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने खुशी व्यक्त करते हुए इस फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ पेश किए गए सबूतों को नकार दिया है. भाजपा के पूर्व देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने भी कहा कि बाबरी विध्वंस मामले में जिस तरह का फैसला आया है, वह स्वागत योेग्य है. 32 लोगों को बरी करना अत्यंत खुशी का दिन है.

अनिता भदेल ने कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया

पढ़ें:बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के निर्णय पर वसुंधरा राजे सहित इन भाजपा नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया...

प्रदेश भाजपा के दूसरे नेताओं ने क्या कहा?

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के निर्णय का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर इस निर्णय को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की. वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर लिखा कि 'सत्य के प्रतिबिंब बाबरी प्रकरण में लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित 32 लोगों को बरी करने के निर्णय का मैं हृदय से स्वागत करती हूं.

वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट के जरिए लिखा कि 'अयोध्या में श्रीराम लला के भव्य मंदिर पर बने अतिक्रमित ढांचे के ध्वंस के मामले में वरिष्ठ संतों और राजनेताओं को आज न्यायालय की ओर से बरी किया जाना धर्म, आस्था, सत्य और न्याय की जीत है. लेकिन अभी भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से फैसले के विरोध पर ताज्जुब है ईश्वर सद्बुद्धि दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details