राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: श्रीनाथजी मंदिर मंडल ने भेंट किए 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण - श्रीनाथजी मंदिर मंडल राजसमंद

राजसमंद में मंदिर मंडल नाथद्वारा ने 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 300 ऑक्सीमीटर और अन्य सामग्री जिला प्रशासन को भेंट किए हैं. इस दौरान कई अधिकारी वर्चुरल माध्यम से जुड़े.

Rajsamand latest news  rajasthan latest news
श्रीनाथजी मंदिर मंडल ने भेंट किए 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण

By

Published : May 25, 2021, 6:55 PM IST

राजसमंद.जिले में मंगलवार को मंदिर मंडल नाथद्वारा की ओर से 315 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर मशीन, 300 ऑक्सीमीटर और अन्य सामग्री जिला प्रशासन को भेंट की गई है. इस अवसर पर मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज, विशाल बावा, डॉ. सीपी जोशी, बोर्ड मेंबर एमएस सिंघवी, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, सीईओ टेम्पल बोर्ड, CMHO वर्चुरल माध्यम से जुड़े.

वहीं स्थानित स्तर पर मंदिर के अधिकारी सुधाकर शास्त्री और अन्य कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. जिला कलेक्टर ने बताया कि मंदिर मंडल की ओर से भेंट किए गए उपकरण जिले के सभी PHC, CHC पर लगाया जाएगा. जिससे कोरोना की दूसरी लहर से मुकाबला करने में आसानी हो. मंदिर मंडल नाथद्वारा के सीईओ जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि मंदिर मंडल की ओर से लगातार अस्पताल में लोगों की सेवार्थ प्रयास किए जा रहे हैं.

पढ़ें:वसुंधरा जन रसोई: कोरोना में गरीबों को निशुल्क भोजन वितरण के लिए समर्थकों ने की शुरुआत

इसी कड़ी में मंगलवार को 315 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 300 ऑक्सीमीटर भेंट किए गए हैं. आगे भी मंदिर मंडल की ओर से करीब 265 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण जिले के लिए भेंट किए जाएंगे.

विशाल बाबा साहब के प्रयासों और प्रेरणा से वैष्णवों दानदाताओं की तरफ से उक्त उपकरणों को नाथद्वारा और आसपास के लोगों को सुविधा के लिए भिजवाया गया है. विशाल बावा ने अपने सम्बोधन में बताया कि मंदिर मंडल सदैव क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करता रहेगा. अंत में मंदिर मंडल के सुधाकर शास्त्री ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

जैसलमेर की आई लव संस्था ने अस्पताल प्रशासन को 10 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम और ऑक्सीजन के अभाव में उपजिला अस्पताल पोकरण में लोगों की सांसे नहीं थमे इसके लिए जैसलमेर की आई लव संस्था ने अस्पताल प्रशासन को 10 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए हैं. संस्था के कार्मिकों की ओर से तहसीलदार बंटी राजपूत, बीसीएमओ डॉ. मोहम्मद राजड़, चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रकाश चौधरी, पिरामल स्वास्थ्य के अधिकारी अशोक पालीवाल की उपस्थिति में 10 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर मशीनें सुपुर्द की गई.

देवगढ़ क्षेत्र में लोगों को कोरोना के प्रति किया गया जागरूक

जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिवेर सरपंच भंवर सिंह की ओर से कोरोना से बचाव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को ग्राम दिवेर में आमजन को कोराना की माहामारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया. साथ ही 5000 मास्क और 2000 सैनिटाइजर वार्ड पंचों के साथ घर-घर जाकर वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details