अजमेर. लोकसभा चुनाव के मैदान में कांग्रेस किसानों की बदहाली और बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर लोगों के बीच में है. पुष्कर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजू झुनझुनवाला के समर्थन में हुई जनसभा में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर किसानों और युवाओं का ध्यान आकर्षित किया. इस दौरान पायलट ने पीएम मोदी और बीजेपी पर समाज में जहर फैलाने का आरोप लगाया.
पायलट ने कहा कि बीजेपी अली-बजरंगबली, मंदिर-मस्जिद हिंदू-मुसलमान के नाम पर राजनीति कर समाज को तोड़ने का काम कर रही है. ताकि असल मुद्दों से जनता का ध्यान भटक जाए. उन्होंने कहा कि राजनीति मुद्दों पर होनी चाहिए. समाज में जहर फैला कर लोगों को बांटने की बात करने वालों को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने जवाब दिया है. और अब पूरे देश की जनता भाजपा को यही जवाब देगी. नोटबंदी पर भी पायलट ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं पर कोई सवाल किए जाते हैं. तो उन्हें देशद्रोही कहा जाता है.