अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 का परिणाम 19 दिन के भीतर ही जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना परिणाम आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग ने विभिन्न कैटेगरी में कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. 905 पदों के लिए आरपीएससी ने आरएएस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन किया था.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्री परीक्षा 2023 में सफल अभ्यार्थियों के रोल नंबर भी जारी किए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए आयोग ने 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को पत्र मानकर उनके रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर जारी किए हैं. बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को आरएएस प्री परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था. परीक्षा के लिए 6 लाख 96 हजार 969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 4 लाख 57 हजार 957 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा 46 जिला मुख्यालय पर 2 हजार 158 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में 67.61 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही थी.