पुष्कर(अजमेर).एक ओर जहां विश्व भर के विकसित राष्ट्र कोरोना नामक महामारी के प्रतिरोध की औषधियों खोजने में जुटे हैं. वही इन्हीं विकसित राष्ट्रों के सैलानी भारत में अध्यात्म और कर्मकांड में इस महामारी का उपाय खोज रहे हैं.
शनिवार शाम पुष्कर सरोवर के ग्वालियर घाट पर कुरेशिया के 14 सदस्य दल ने महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान कर विश्व को इस महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की है. क्रोशिया के शनको औशी ने बताया कि आज उन्होंने यह यज्ञ परिवार और विश्व के स्वास्थ्य कल्याण की भावना से किया है.
पुष्कर सरोवर किनारे किया महामृत्युंजय यज्ञ उन्होंने बताया कि विश्व में अभी तक कोरोना वायरस की औषधि नहीं ढूंढ पाए हैं, पर परमात्मा में उनका अटूट विश्वास है. ऐसे में वह विश्व को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करेंगे. वहीं उनके साथ आई शैनी बताती है कि यज्ञ से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे विश्व को इस महामारी से लड़ने में ताकत मिलेंगी.
यह भी पढ़ें-भरतपुर: दहेज हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
इस 14 सदस्य दल को पूजा आचार्य दीपक सेठी ने करवाई. गौरतलब है कि पुष्कर में हर रोज सैकड़ों विदेशी पर्यटकों की आवक होती है. लेकिन, कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए पर्यटक को पलायन के बीच विदेशियों का भारतीय परम्पराओं प्रति लगाव देखते ही बनता है.